Type Here to Get Search Results !

महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाएं को परेशान व प्रताडित किया जा रहा है,मितानिनों के पास फार्म भी उपल्ब्ध नहीं महिलाओं को कलर कॉपी (10 ₹ पेज 5 पेज) कराने भेजा जा रहा है - दिनेश सूर्यवंशी

महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाएं को परेशान व प्रताडित किया जा रहा है,मितानिनों के पास फार्म भी उपल्ब्ध नहीं महिलाओं को कलर कॉपी (10 ₹ पेज 5 पेज) कराने भेजा जा रहा है - दिनेश सूर्यवंशी


रायपुर- शहर सचिव कांग्रेस कमेटी बिलासपुर में सदस्य रहे दिनेश सूर्यवंशी ने महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को परेशान व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, श्री दिनेश सूर्यवंशी ने बताया है कि जहां चॉइस सेंटर महिलाओं को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। और बहुत सारे डॉक्यूमेंट की औपचारिकताओं के बारे में बता रहे हैं वहीं राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।

मितानियों के पास फॉर्म भी उपलब्ध नहीं है एक फॉर्म को ही वे देकर कलर कॉपी कराने भेजते हैं जिसके कारण जो महिलाएं इस योजना के लाभ के उम्मीद में है, उन महिलाओंको 50₹ 5 कॉपी कराने के लिए खर्च करना पड़ा है। 


इसके साथ ही वे अपने विभिन्न दस्तावेज को लेकर यहां वहां भटक रही है श्री दिनेश सूर्यवंशी ने मांग किया है कि जिस प्रकार से चुनाव के समय भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का फॉर्म भरवाकर उन्हें गुमराह किए हैं वैसेही अब भी वे सही जानकारी के साथ घर-घर महिलाओं के पास पहुंचे और योजना का लाभ दिलाए, और अपने गुमराह किए गए पापं का प्रायश्चित करें।

                      भवदीय

                     दिनेश सूर्यवंशी

           शहर सचिव कांग्रेस कमेटी बिलासपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.